बाबा अंबेडकर अंग्रेजों के गुलाम थे, हम उनका झूठा वजूद खत्म कर देगें, असली सविंधान निर्माता BN राव हैं!जानिए किसने दिया ये बड़ा बयान?

Saturday, Oct 04, 2025-08:03 PM (IST)

ग्वालियर( अंकुर जैन):भीमराव अंबेडकर को ना मानने वाले और उनका अपमान करने वाले राष्ट्रद्रोही और  देशद्रोही हैं,  इन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।  ये बात ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रतौनिया ने कही है। प्रेस वार्ता के दौरान ग्वालियर में दिए गए इस बयान से बवाल खड़ा हो गया है। इस बयान के  बाद डॉ बीएनराव समर्थक रक्षक मोर्चे ने पलटवार करते हुए अंबेडकर के ही देशभक्त होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अंबेडकर के नाम को मिटा देने का संकल्प लिया है।

अंबेडकर को ना मानने वाले राष्ट्रद्रोही और देशद्रोही-विश्वजीत रतौनिया

PunjabKesari

दरअसल ग्वालियर हाई कोर्ट में पिछले कई महीनों  से जारी अंबेडकर मूर्ति विवाद में ओबीसी महासभा ने अपनी नई रणनीति के तहत सोमवार से आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। इसी दौरान एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया, एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाहा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सर्वनाम सिंह कुशवाहा और गांधीवादी विष्णुकांत शर्मा ने अंबेडकर की प्रतिमा का विरोध करने वाले पक्ष को मनुवादी और राष्ट्रद्रोही करार दिया ।

बीएनराव समर्थित रक्षक मोर्चे ने बाबा अंबेडकर की देशभक्ति पर लगाया प्रश्न चिन्ह

PunjabKesari

इसके जवाब में डॉक्टर बीएनराव समर्थित रक्षक मोर्चे ने अंबेडकर की देशभक्ति पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए और कहा की अंबेडकर का आजादी की लड़ाई में क्या योगदान है वे बताएं। इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर समर्थक अधिवक्ताओं को पढ़ने-लिखने की सीख देते हुए कहा की देशद्रोही और राष्ट्रद्रोही की परिभाषा का अध्ययन करें ।

बाबा अंबेडकर के झूठे वजूद को मिटाकर रहेंगे-अनिल मिश्रा

PunjabKesari

एक वकील का इस तरह का बयान शर्मनाक है, देशद्रोही और राष्ट्रद्रोही किसे कहते हैं यह वह जान लें। अंबेडकर है क्या, मेरी मान्यता नहीं है की अंबेडकर कुछ नहीं है... मैं अंबेडकर को नहीं मानता तो नहीं मानता, किस कानून में यह लिखा है कि किसी को ना मानना देशद्रोह या राष्ट्रद्रोह है। अंबेडकर का झूठा वजूद जो इन्होंने कायम किया है, संकल्प करके कह रहे हैं कि वह वजूद हम खत्म कर देंगे मिटा देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News