एक ही फंदे पर झूल गए पति-पत्नी, पति बीएड तो पत्नी कर रही थी MBBS, रहस्यमयी मौत से लोग हैरान
Tuesday, Oct 21, 2025-04:54 PM (IST)
बड़वानी (संदीप कुशवाहा): जिले के सेंधवा शहर में शनिवार को एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां एक दंपति के शव एक ही फंदे पर लटके हुए मिले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेंधवा के मंगलम होटल के पास पुराने एबी रोड स्थित बीएल हाइट्स बिल्डिंग का है। यहां चार साल से प्रताप पिता कुमारिया बर्डे अपनी पत्नी रिंकी बर्डे के साथ किराए के मकान में रह रहा था। प्रताप मूल रूप से ग्राम गुड़ा, चाचरिया चौकी क्षेत्र का निवासी था और स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से B.Ed की पढ़ाई के साथ गोई स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था।
वहीं, उसकी पत्नी रिंकी मूल रूप से ग्राम उमर्टी, थाना वरला की रहने वाली थी। हाल ही में उसने रीवा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए प्रवेश लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि अन्य संभावनाओं पर भी जांच की जा रही है। दोनों के शवों को सेंधवा सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दंपति काफी शांत स्वभाव का था और कभी किसी विवाद में नहीं दिखा। इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।

