क्लास में छात्राओं को गंदी फिल्म दिखाकर बैड टच करता था टीचर, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Friday, Oct 31, 2025-06:09 PM (IST)
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक शासकीय स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील वीडियो दिखाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आठवीं कक्षा की छात्रा ने खुलासा किया कि शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह पिछले छह माह से छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक छेड़छाड़ करता था।

जब छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया, तो परिजनों को शक हुआ। पूछताछ में छात्रा ने रोते हुए बताया कि शिक्षक अश्लील हरकतें करता है और परीक्षा में पास कराने का लालच देकर उन्हें परेशान करता है। छात्राओं ने पहले भी स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः छात्रा ने अपने परिवार के साथ देहात थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

