सेंट्रल जेल में बंद मुस्लिम कैदियों को बड़ा झटका, ईद पर परिजनों से नहीं कर सकेंगे खुली मुलाकात

Thursday, Mar 27, 2025-02:09 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : रमजान से पहले भोपाल सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों को बड़ा झटका लगा है। जेल प्रबंधन ने ईद पर जेल में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी है। जी हां ईद के पाक मौके पर परिजनों जेल में बंद कैदियों से खुली मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इसके लिए जेल की दीवार पर बकायदा नोटिस लगाया गया है।

PunjabKesari

दरअसल, भोपाल सेंट्रल जेल की तरफ से जेल के दीवार पर एक नोटिस लगाया है। जिसमें लिखा है कि ईद पर होने वाली खुली मुलाकात बंद रहेगी। लेकिन सामान्य मुलाकात दी जाएगी। बता दें कि सेंट्रल जेल में हर साल राखी और ईद पर खुली मिलाई का प्रावधान होता है। सेंट्रल जेल में साढ़े तीन हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं।

PunjabKesari

जेल प्रबंधन ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे आने-जाने वालों को असुविधा होगी। इसलिए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News