विवादित बयान को लेकर संतोष वर्मा हो सकते हैं निलंबित, BJP MP ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करके मांगा कड़ा एक्शन
Tuesday, Dec 02, 2025-08:20 PM (IST)
(डेस्क): आरक्षण को लेकर ब्राह्मणों की बेटियों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब संतोष वर्मा की शिकायत राजधानी दिल्ली में की गई है। जी हां भाजपा सांसद ने संतोष वर्मा की शिकायत जितेंद्र सिंह से की है।
दरअसल भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात करके IAS अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। सांसद आलोक ने एक पत्र के माध्यम से शिकायत में कहा है कि संतोष वर्मा द्वारा सार्वजनिक मंच से ऐसी टिप्पणी की गई जो भारतीय संविधान की मूल भावना, सामाजिक न्याय, समानता के सिद्धातों के खिलाफ है। ये देश के संपूर्ण समुदाय के सम्मान, सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी हमला करती है।
आलोक शर्मा ने लिखा है कि यह टिप्पणी न केवल जाति और लैंगिक आधार पर धार भेदभाव पैदा करती है बल्कि समुदायों के बीच तनाव और सामाजिक विभाजन को भी उकसाती है।
आलोक शर्मा ने मांगा अधिकारी का निलंबन
आलोक शर्मा ने IAS अफसर के निलंबन की मांग की है और विभागीय जांच करने के लिए अपील की है। लिहाजा देखना होगा कि सांसद के इस पत्र पर क्या अमल होता है।

