420 के केस में भाजपा नेता की बहू गिरफ्तार, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
Wednesday, Oct 15, 2025-11:57 AM (IST)
खरगोन : भाजपा की गोगावां जनपद अध्यक्ष गंगाबाई मंडलोई की बहू मनीषा पति अजीत मंडलोई को पुलिस ने मंगलवार को फर्जी अंकसूची लगाकर आंगनवाड़ी की नौकरी हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गोगावां पुलिस ने मनीषा को पैनपुर गांव से हिरासत में लिया, जिसके बाद उसे खरगोन कोर्ट (राज पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
ऐसे खुला फर्जीवाड़े का मामला
साल 2019 में आंगनवाड़ी क्रमांक 1 के लिए 21 महिलाओं ने आवेदन किया था। इनमें मनीषा का नाम 63 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर आया था। उसने बीए में तीसरा और बारहवीं में 87 प्रतिशत अंक बताए थे। लेकिन, नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान दूसरे स्थान की उम्मीदवार रोशनी सुखलाल और चौथे नंबर की बस्कर करोंदे ने मनीषा की योग्यता पर आपत्ति उठाई और शिकायत दर्ज कराई।
337 की जगह बना दिए 437 अंक
जांच में खुलासा हुआ कि मनीषा की बारहवीं की मार्कशीट (पुनासा विद्यालय, खंडवा) में 337 अंकों की जगह 437 अंक दर्ज किए गए थे- यानी 100 अंक बढ़ाकर अंकसूची में हेरफेर की गई थी। इस फर्जीवाड़े के आधार पर उसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन मिला।
2023 में आवेदन, 2024 में केस और अब गिरफ्तारी
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 16 अगस्त 2023 को गोगावां थाना प्रभारी को केस दर्ज करने का आवेदन दिया था। इसके बाद एडवोकेट लखन सिंह पवार ने हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दायर की। कोर्ट के निर्देश पर 4 नवंबर 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हुआ। लगभग 11 महीने बाद पुलिस ने मंगलवार को मनीषा को गिरफ्तार किया।
पूरे गिरोह की जांच जारी
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मार्कशीट में बदलाव से लेकर अंक बढ़ाने तक की साजिश में कौन-कौन शामिल था। फर्जी अंकसूची तैयार कराने और प्रमाणित कराने में शामिल लोगों की भी भूमिका तलाश की जा रही है।

