रावण के साथ 10 सिर में राहुल, प्रियंका, ममता बनर्जी की तस्वीर का दहन, दशहरा कमेटी के खिलाफ FIR की मांग

Monday, Oct 14, 2024-06:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में दशहरे वाले दिन रावण दहन को लेकर बवाल हो गया। मामला इंदौर के देवगुड़ारिया का है। जहां रावण दहन को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद इतना बड़ा कि नौबत एफआईआर दर्ज कराने तक की आ गई। रावण दहण से पहले पुतले का वीडियो भी सामने आया है।

वायरल वीडियो में रावण के पुतले के दस सिरों में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और तृणमूल कांग्रेस चीफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोटो लगाया गया था। नेताओं के फोटो के साथ रावण के पुतले को भी आग के हवाले किया। कांग्रेस नेताओं ने वायरल वीडियो के आधार पर शिकायत दर्ज करवाई है।

PunjabKesari

खुडेल थाने में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई शिकायत

इंदौर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दौलत पटेल दशहरा उत्सव कमेटी में भाजपा नेताओं की संलिप्तता के आरोप लगाए हैं। साथ ही खुड़ैल थाना में पहुंचकर देवगुराड़िया समिति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News