झूठा निकला गणेश विसर्जन में पथराव का मामला! झाँकी समिति के अध्यक्ष ने ही रची थी साजिश! पुलिस का बड़ा खुलासा

Wednesday, Sep 10, 2025-06:28 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में भगवान श्री गणेश विसर्जन चल समारोह पर पथराव के मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है जिससे हलचल मच गई है। गणेश प्रतिमा पर पत्थरबाजी और मूर्ति खंडित होने के आरोप झूठे निकले हैं। जानकारी ये सामने आई कि झाँकी समिति के अध्यक्ष ने झूठी साजिश रचकर मामले को धर्म से जोड़ने की कोशिश की थी। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने मामले पर खुलासा करते हुए कहा है कि सीसीटीवी और जांच में ये सामने आया है कि आरोपियों की मौजूदगी घटना स्थल पर नहीं पाई गई है। जबकि तीसरे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है,इस तरह से ये मामला झूठा पाया गया है।

आसामाजिक तत्व भ्रमित जानकारी फैला रहे-बजरंग दल

 

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है और पुलिस और उपद्रवी लोगों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है । बजरंग दल के विभाग संयोजक अभिजीत राजपूत ने कहा है कि  करोंद क्षेत्र में श्री गणेश विसर्जन के दौरान पथराव हुआ था और मूर्ति खंडित हुई थी । लेकिन मीडिया में आसामाजिक तत्व भ्रमित जानकारी फैला रहे हैं हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है  और मामले को आपसी रंजिश का नाम दिया जा रहा है । इसलिए विधर्मियों और भ्रामक जानकारी फैलने वालों पर कार्रवाई की जाए!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News