सफेद स्कॉर्पियो में काला धंधा! चेकिंग कर रही पुलिस भी हैरान, सीट के नीचे सीक्रेट बॉक्स में मिला 4 करोड़ कैश

Thursday, Aug 14, 2025-06:59 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के  खैरागढ़ में पुलिस ने एक सफेद स्कॉर्पियो में से 4.04 करोड़ रुपए जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ईतवारी बाज़ार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन (MH-12 WZ-0696) से यह रकम बरामद की गई है। पुलिस ने चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, ईतवारी बाजार में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान इस स्कॉर्पियो में सवार व्यक्तियों के व्यवहार एवं परिस्थितियों से पुलिस को संदेह हुआ कि वे किसी सन्दिग्ध गतिविधि में शामिल है।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों में पटेल पारस पिता जयन्तीभाई पटेल (36 वर्ष), निवासी वडोदरा (गुजरात) एवं पटेल अक्षय पिता शैलेशभाई पटेल (30 वर्ष), निवासी पाटन (गुजरात) हैं। मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए मौके पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गवाह के रूप में बुलाया गया और उनकी उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी के साथ वाहन की विस्तृत तलाशी ली गई।

PunjabKesari

तलाशी के दौरान सीटों के नीचे बने एक सीक्रेट खांचे (चेम्बर) से 4,04,50,000/- (चार करोड़ चार लाख पचास हजार) नगद बरामद हुआ। वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 18 लाख आंका गया है। बरामद नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर, नकदी एवं वाहन दोनों को BNSS की धारा 106 के अंतर्गत विधिसम्मत तरीके से जब्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News