अब Tatkal Ticket बुकिंग और आसान: सिर्फ एक OTP में मिलेगी कंफर्म सीट!

Wednesday, Nov 26, 2025-11:02 AM (IST)

भोपाल। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए एक नई OTP-बेस्ड बुकिंग सिस्टम शुरू कर दी है। अब आरक्षण काउंटर से Tatkal Ticket लेने पर भी यात्री के मोबाइल पर OTP आएगा, और वही OTP बताने पर टिकट जारी होगा। इसकी प्रायोगिक शुरुआत रानी कमलापति–दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से हो चुकी है।

नया बदलाव क्यों है फायदेमंद?

भोपल के सीनियर DCM सौरभ कटारिया के अनुसार नई व्यवस्था से—

टिकट खिड़की खुलते ही टिकट उड़ाने वाले एजेंटों पर लगाम लगेगी।

एक मोबाइल नंबर से एक समय में सिर्फ एक Tatkal Ticket ही बन सकेगा।

यात्री की असली पहचान सुनिश्चित होगी।

बुकिंग सिस्टम ज़्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनेगा।

फर्जीवाड़ा और गलत तरीके से टिकटों की बुकिंग पर रोक लगेगी।

शताब्दी में 30% सीटें OTP-आधारित Tatkal

शताब्दी एक्सप्रेस की 1500 सीटों में से 450 सीटें अब OTP-बेस्ड Tatkal कोटे में शामिल।

रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन से रोज़ाना 550–600 Tatkal टिकट बनते हैं।

यहां से कुल लगभग 130 ट्रेनें संचालित होती हैं और 10–30% यात्री Tatkal टिकट पर यात्रा करते हैं।

जल्द ही देशभर की ट्रेनों में लागू होगा यह सिस्टम

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो देश की सभी ट्रेनों में Tatkal Booking के लिए OTP प्रणाली लागू की जाएगी। इससे पूरे देश में Tatkal टिकट व्यवस्था और अधिक सुरक्षित व पारदर्शी बन जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News