छत्तीसगढ़ : कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

Thursday, Mar 13, 2025-08:33 PM (IST)

महासुमंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कसीबाहरा के समीप गुरुवार दोपहर ट्रक और कार की जबरदस्त भिडंत में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बागबाहरा निवासी ताहर सिंह का परिवार कार में सवार था। मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा और घायल ट्रक चालक को महासमुंद जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार कार से रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रहा था और ट्रक बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहा था।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ताहर सिंग ठाकुर (52), बिन्देश्वरी ठाकुर (48), वैभवी ठाकुर (19), तृप्ति ठाकुर (32) और सरोजनी ठाकुर (37) के रूप में हुई है और ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतक कार चालक की पहचान सूरज कंसारी (30) के रूप में हुई है। ताहर सिंग ठाकुर परिवार सहित रायपुर में अपनी पुत्री से मिलकर वापस बागबाहरा आ रहे थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा जांच और बचाव में पुलिस जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News