बोरे में 40 हजार के सिक्के भरकर किसान पहुंचा स्कूटी शो-रूम, घंटों गिनती के बाद स्टाफ ने किया कुछ ऐसा, आप भी खुश हो जाएंगे

Wednesday, Oct 22, 2025-02:45 PM (IST)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किसान ने अपने सालों पुराने सपने को साकार करते हुए दिवाली के मौके पर नई स्कूटी खरीदी, लेकिन अंदाज़ बिल्कुल अलग था। किसान अपने परिवार के साथ देवनारायण होंडा शोरूम पहुंचा और भुगतान के लिए 10 और 20 रुपए के सिक्कों से भरा बोरा लेकर आया।

PunjabKesari, Chhattisgarh farmer, Jashpur news, scooter bought with coins, farmer buys scooter, Honda showroom Jashpur, viral story India, Diwali news, inspirational story, Indian farmer success, coins payment scooter

शोरूम के कर्मचारियों को तब हैरानी हुई जब बोरे से सिक्कों की खनक सुनाई दी। किसान ने बोरे में रखे 40 हजार रुपए के सिक्के देकर स्कूटी खरीदी। सिक्कों की गिनती में कर्मचारियों को घंटों लग गए, लेकिन उन्होंने पूरे धैर्य के साथ रकम गिनी और किसान को उसकी नई स्कूटी की चाबी सौंपी। किसान ने बताया कि वह पिछले 6 महीनों से पैसे जोड़ रहा था ताकि दिवाली पर अपने परिवार के लिए गाड़ी खरीद सके। उसने कहा, “आज मेरा सपना पूरा हो गया। यह मेरे जीवन का सबसे खुशहाल दिन है।”

PunjabKesari, Chhattisgarh farmer, Jashpur news, scooter bought with coins, farmer buys scooter, Honda showroom Jashpur, viral story India, Diwali news, inspirational story, Indian farmer success, coins payment scooter

शोरूम के मालिक आनंद गुप्ता ने भी किसान की सादगी और मेहनत की सराहना करते हुए उसे एक मिक्सर-ग्राइंडर उपहार में दिया। यह घटना इस बात का सुंदर उदाहरण है कि मेहनत और लगन से जोड़ा गया हर सिक्का, सपनों को हकीकत में बदल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News