MP में SIR की मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने किया समिति का गठन, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
Saturday, Nov 01, 2025-06:58 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस ने राज्य में चल रहे इस अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए एक राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया है।

AICC प्रभारी हरिश चौधरी ने यह समिति गठित की है। इसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में डॉ. संजय कामले, राजीव सिंह, शैलेन्द्र पटेल, जे.पी. धनोपिया, गोरखी बैरागी, रितेश जैन और ललित सेन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
यह समिति पूरे प्रदेश में चल रहे SIR अभियान की निगरानी, समन्वय और मूल्यांकन करेगी। कांग्रेस ने कहा है कि इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि मतदाता सूची में किसी तरह की अनियमितता न रहे।

