कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की हाईलेवल बैठक, कई घंटों हुई चर्चा, सियासी हलचल तेज

Wednesday, Oct 15, 2025-11:48 AM (IST)

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर सियासी रूप से सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थक पूर्व मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक अपने शिवाजी नगर स्थित निवास पर बुलाई। इस बैठक के बाद कांग्रेस में नई हलचल देखी जा रही है। माना जा रहा है कि कमलनाथ ने भाजपा सरकार की घेराबंदी और पार्टी संगठन में सक्रियता बढ़ाने की रणनीति तैयार की है।

जिलों में दौरे और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क

सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ खेमा अब जिलों में दौरे करेगा और पीसीसी दफ्तर में नियमित रूप से मौजूद रहेगा ताकि कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए रखा जा सके। बैठक में यह तय हुआ कि भाजपा सरकार की नीतियों और हालिया विवादों- जैसे कफ सिरप से बच्चों की मौत और भोपाल पुलिस कस्टडी में युवक की मौत को लेकर कांग्रेस अब तेवर और आक्रामक करेगी।

कमलनाथ ने जीतू पटवारी की तारीफ की

बैठक में कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि “पार्टी को अगले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।” उन्होंने नेताओं से कहा कि सभी एकजुट होकर मैदान में उतरें और भाजपा की विफलताओं को जनता के बीच उजागर करें। बैठक में सज्जन सिंह वर्मा, तरुण भनोत, सुखदेव पांसे, लखन घनघोरिया, संजय शर्मा, रवि जोशी, राजकुमार खुराना समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस का संकल्प

बैठक में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी उठा। सभी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा दिया गया 27 प्रतिशत आरक्षण हर हाल में दिलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखेगी और जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि भाजपा की भ्रम फैलाने की कोशिशों का जवाब दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena