कांग्रेस नेता ने हनुमान जी को बताया आदिवासी, कहा- राम को अगर जिताया तो आदिवासियों ने
Thursday, Jan 22, 2026-07:16 PM (IST)
बड़वानी: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक बार फिर हनुमान जी को आदिवासी बताया है। गुरुवार को बड़वानी जिले के सेंधवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम की सेना में शामिल सारी वानर सेना आदिवासी थी और भगवान राम को आदिवासियों को ही जिताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हनुमान की पतंग उड़ाते हैं, मतलब आदिवासियों को उड़ा रहे, लेकिन आदिवासी कमजोर नहीं है कि आसानी से उड़ जाएगा।
वीडियो...
उमंग सिंघार ने कहा कि जितने लोग राम की सेना में थे वे सब आदिवासी थे। राम को अगर जिताया है तो आदिवासियों ने। हम हनुमान की पूजा करते हैं। गांव-गांव में हनुमान के मंदिर है। जो हमारे वंशज है। मैं तो कहता हूं कि वह भी वानर थे। वह भी आदिवासी थे। लेकिन जब ये हिंदू की बात करते भगवानों की बात करते हैं तो मोदी जी हनुमान जी की पतंग उड़ाते हैं। मतलब आदिवासियों को उड़ा रहे तो क्या आदिवासी तक कमजोर है जो उड़ जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा बोलो, तो सभी लोग एक साथ कहते हैं- नहीं उड़ेगा। इस पर सिंघार ने आगे कहा- आदिवासी के पास तीर भी है। कमान भी है और गुस्सा भी है ताकत भी है।
भाजपाइयों को दी चेतावनी
सिंघार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा- भाजपाइयों सुन लो अगर हमारे रीति रिवाज हमारी संस्कृति से आप अगर खिलवाड़ करोगे तो आपको हम इस क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। ये मैं आपसे कहना चाहता हूं। हमारे भी पुजारा हैं। गांवगांव में पुजारे हैं। क्या हम लोगों क्यों आवश्यकता दूसरों की? हमारे पुजारे से आप काम करें।

