कांग्रेस विधायक की बेशर्मी! दमोह पीड़ित के चाचा से कहा, अबकि बार ‘गू’ खा लेना, Video आया सामने
Thursday, Oct 16, 2025-01:08 PM (IST)
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सतरिया गांव से एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (सतना) कथित रूप से एक पीड़ित परिवार के सदस्य से अभद्र भाषा में बात करते दिखाई दे रहे हैं। मामला उस परिवार से जुड़ा है, जिसके युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा से कुछ लोगों ने पैर धुलवाकर पानी पिलाया था।

घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर दतिया विधायक फूलसिंह बरैया, जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना, और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सतरिया गांव पहुंचे थे। उनका उद्देश्य पीड़ित परिवार से मिलकर हालात की जानकारी लेना था। परिवार से बातचीत के दौरान जब पीड़ित युवक के चाचा लखन पटेल ने कहा कि “उन्हें कोई धमकी या डर नहीं है और किसी की गलती नहीं है,” तब वीडियो में कथित तौर पर विधायक कुशवाहा उन्हें यह कहते हुए दिख रहे हैं — “अगली बार गंदगी खा लेना।” इसके बाद उन्होंने उन्हें हल्का धक्का भी दिया। वीडियो में पीड़ित के चाचा शालीनता से सिर हिलाते नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक रूप से गरमा गया है।
विधायक की सफाई
संपर्क किए जाने पर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता किसने वीडियो बनाया और वायरल किया। मैंने केवल उनके कान में कहा था कि ‘डरो मत, हम तुम्हारे साथ हैं।’ मैंने किसी भी तरह के अपशब्द नहीं कहे।
पीड़ित परिवार का रुख
वहीं, पुरुषोत्तम कुशवाहा के चाचा लखन पटेल ने मीडिया से कहा कि वे किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते। उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है और वे किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहते। इस विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच की मांग की है।

