कांग्रेस कार्यकर्ता को दिल्ली पुलिस ने उठाया, वोट चोरी के खिलाफ पोस्ट को लेकर बवाल, कमलनाथ ने EC को दी चेतावनी

Friday, Nov 21, 2025-07:53 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कांग्रेस नेता मंजीत घोषी के खिलाफ दिल्ली और राजस्थान में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई वोट चोरी का मुद्दा उठाने पर की गई है। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंजीत घोषी की मदद करने की अपील की है। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा को चेतावनी दी कि कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे के खिलाफ उठाती रहेगी। ऐसी कार्रवाई से घबराएगी नहीं।

PunjabKesari

कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- वोट चोरी का मुद्दा उठाने पर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के कांग्रेस के युवा साथी मंजीत घोषी के ख़िलाफ़ पहले दिल्ली और राजस्थान में एफ़आइआर दर्ज हुई और अब उन्हें जिस तरह से गिरफ़्तार किया गया है, वह निंदनीय है। मैं नरसिंहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे मंजीत की हर संभव मदद करें। मैं भाजपा से भी कहना चाहता हूं कि सत्ता के नशे में अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला न घोंटा जाए। भाजपा और निर्वाचन आयोग को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता वोट चोरी रोकने के लिए अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करेगा और सत्ता का कोई ज़ुल्म उसे रोक नहीं पाएगा। मैं नरसिंहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे मंजीत की हर संभव मदद करें। मैं भाजपा से भी कहना चाहता हूं कि सत्ता के नशे में अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला न घोंटा जाए। भाजपा और निर्वाचन आयोग को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता वोट चोरी रोकने के लिए अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करेगा और सत्ता का कोई ज़ुल्म उसे रोक नहीं पाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बिलगवां गांव से बुधवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोसी को दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम मंजीत को सुबह करीब 7 बजे दिल्ली ले गई। मंजीत घोषी के भाई के मुताबिक, उसने अपने ट्वीटर अंकाउंट पर वोट चोरी को लेकर कोई पोस्ट शेयर की थी जिस पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसपी कार्यालय में धरना शुरु किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News