MP में आ गई कोरोना की तीसरी लहर ! इंदौर में महाविस्फोट, 512 पॉजिटिव केस आए सामने

Thursday, Jan 06, 2022-12:58 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। शहर में एक साथ एक ही दिन में 5 सौ से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 512 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। साढ़े सात महीने पहले 27 मई को 527 मरीज मिले थे। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर की भी पुष्टि हो गई है। अधिकारियों का मानना है कि यदि संयम न बरता गया और मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान न रखा गया तो वो दिन दूर नहीं जब स्थिति हमारे हाथ से बाहर हो जाएगी। हालांकि दो दिन पहले ही राधा स्वामी कोविड सेंटर पर मरीजों को रखने के लिए 650 पलंग की व्यवस्था की गई है। बढ़ते मरीज प्रशासन की चिंता का बड़ा विषय है। शहर में मुनादी ओर प्रोटोकॉल की समझाइश का अभी भी कोई असर नहीं।

PunjabKesari

वही दूसरे शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली। भोपाल में भी एक दिन में 100 से ज्यादा केस यानि 192 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। भोपाल AIIMS और आइशर हेल्थ सेंटर में 10-10 डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं। शिवपुरी में SP राजेश चंदेल और मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 1% है। महामारी पर काबू पाने के लिए संक्रमण दर का 1% प्रतिशत से कम रहना जरूरी है। एक ही दिन में एक्टिव मामलों में 500 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। ग्वालियर में 97 नए पॉजिटिव मिले हैं। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News