MP में भयावह होती जा रही है कोरोना की स्थिती, इंदौर में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड

11/22/2020 1:21:46 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में आज कोरोना पॉजिटिव का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार को अभी तक के सर्वाधिक 546 पॉजिटिव मिले हैं। इसे मिलाकर इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 37 हजार 661 हो गई है। तीन नई मौत के बाद कुल मृतक 732 हो चुके हैं, वहीं फिलहाल एक्टिव मरीज भी लगातार बढ़कर 2825 हो गए हैं।

PunjabKesari, Indore, Corona update, Corona virus, Kovid 19, Bhopal, Gwalior, Corona status in Madhya Pradesh

5255 मरीजों की जांच में 546 पॉजिटिव...
आज 5255 मरीजों की जांच में 4668 मरीज निगेटिव मिले, व 546 पॉजिटिव, साथ ही 40 रिपीट पॉजिटिव मिले हैं। CMHO डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 67 हजार 41 की जांच की जा चुकी है। अस्पतालों से 298 डिस्चार्ज हुए हैं, इसे मिलाकर अभी कुल 34 हजार 104 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।

PunjabKesari, Indore, Corona update, Corona virus, Kovid 19, Bhopal, Gwalior, Corona status in Madhya Pradesh

राजधानी भोपाल, इंदौर समेत पांच जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू ...
मध्यप्रदेश मे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने पांच जिलों में बीती रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। भोपाल इंदौर, विदिशा, रतलाम औऱ ग्वालियर में 21 नवंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालांकि इंदौर में पहले नाइट कर्फ्यू का असर खासा देखने को मिला नहीं। वहीं राजधानी भोपाल में तो 2 घंटे पहले 8 बजे से ही दुकानदारों ने आपसी समहती बनाकर दुकानें बंद करने का फैसला किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News