अनोखा प्री-वेडिंग शूट...! कपल ने करवाया ऐसा शूट कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Monday, Nov 24, 2025-08:32 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : आपने आज तक बहुत से प्री वेडिंग शूट देखें होगें, लेकिन दावा है कि जिस प्री वेडिंग शूट का आज हम जिक्र करने जा रहे हैं, न आपने देखा होगा और शायद न ही किसी ने ऐसा करवाया होगा। हम बात कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के गुना जिले की। जहां एक शादी समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है। खास कर नवविवाहित जोड़े का प्री-वेडिंग शूट...आमतौर पर कपल ऐतिहासिक या पर्यटन स्थलों पर फोटोशूट करवाते हैं। लेकिन इस चलन को तोड़ते हुए, जिला पंचायत में पदस्थ मयंक पांडे और आर्टिस्ट राशि शर्मा ने एक अनोखी मिसाल पेश की और सबकी वाहवाही भी लूटी। कपल ने रविवार रात को निजी गार्डन में शादी की रस्में संपन्न की, जहां मयंक सफेद शेरवानी पहने बग्गी पर सवार होकर पहुंचे और दोनों ने वैवाहिक बंधन में प्रवेश किया।

PunjabKesari

दरअसल, नवविवाहित जोड़े ने प्री-वेडिंग फोटोशूट के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का एक अनूठा संदेश दिया है। जहां शादी समारोह में मयंक और राशि के प्रदर्शित फोटो और वीडियो ने सभी मेहमानों का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि उन्होंने अपने फोटोशूट को तीन महत्वपूर्ण सामाजिक स्थानों पर कराया।

PunjabKesari

सबसे पहले, जोड़े ने अपना फोटोशूट दृष्टिबाधित बच्चों के लिए नानाखेड़ी इलाके में संचालित साईं दृष्टि स्कूल में कराया, जहां उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें उपहार भी दिए।

PunjabKesari

दूसरा फोटोशूट उन्होंने लायंस क्लब द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल में करवाया, जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की, फल वितरित किए और सबसे महत्वपूर्ण, दोनों ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए फॉर्म भरकर जमा किया।

PunjabKesari

तीसरा फोटोशूट उन्होंने महावीर पुरा में संचालित भगत सिंह पुस्तकालय में कराया, जहां उन्होंने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पढ़ने आए बच्चों से चर्चा की और शादी के बाद भी लाइब्रेरी आने का वादा किया।

PunjabKesari

फोटोशूट के अलावा, विवाह स्थल पर भी सड़क सुरक्षा, पानी बचाने और रक्तदान जैसे सामाजिक मैसेज देते हुए पोस्टर्स लगाए गए थे। मयंक पांडे ने बताया कि वह काफी समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और मेरे तथा मेरी पत्नी के मन में कुछ ऐसा प्रयास करने का इरादा हुआ, जिससे शादी में आने वाले मेहमानों के पास कोई सोशल मैसेज जाए और वे भी इस ओर प्रेरित हो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News