किसान को खेत में मिला चमचमाता Diamond... रातोंरात बन गया लखपति, बोला- सबसे पहले घर बनवाऊंगा

Friday, Feb 14, 2025-05:29 PM (IST)

पन्ना : पन्ना जिले को देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। यहां की धरती किसी को भी रंक से राजा बना देती है। बता दें कि पन्ना जिले के किसान अब सब्जी-भाजी की खेती की जगह हीरों की खेती कर रहे हैं जिससे उनकी किस्मत की चमक रही है।

PunjabKesari

कुछ ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहां एक किसान रातोंरात लखपति बन गया। बता दें कि गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव जो एक वर्ष से लगातार सरकोहा में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाया था। जहां कड़ी मेहनत के बाद आज उसे चमचमाता हुआ हीरा मिला है। जिसका वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा किया है।

PunjabKesari

किसान ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वह अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेगा और बिजनेस में उक्त पैसों को लगाएगा। वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News