कांग्रेस के दिग्गज नेता के घर में लगी आग, दर्दनाक मौत - बेटी की हालत गंभीर

Thursday, Oct 23, 2025-11:17 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल के घर में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच स्कीम नंबर 78 में स्थित उनके आवास पर हुआ, जो महिंद्रा शोरूम के ऊपर बना हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने के दौरान प्रवेश अग्रवाल ने असाधारण साहस दिखाते हुए अपनी पत्नी और छोटी बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वे स्वयं आग की चपेट में आ गए। दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesariवहीं, बड़ी बेटी आग में झुलस गई है और उसे गंभीर अवस्था में बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।

आग लगने का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया और जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेताओं और नर्मदा सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News