पूर्व CM उमा भारती का बड़ा बयान, ''हम हिंदुओं की उदारता और बल का इस्लामीकरण नहीं होने देंगे, हिंदू धर्म दुनिया की सबसे श्रेष्ठ विचारधारा

Thursday, Oct 16, 2025-06:01 PM (IST)

(मैहर): मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बेबाकी के लिए जानी जाने वाली दिग्गज नेता उमा भारती ने एक बड़ा बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है। उमा भारती ने कहा है कि  'हमें हिंदुओं की उदारता और बल का इस्लामीकरण नहीं होने देना चाहिए।' उमा भारती ने गैर हिन्दुओं के मंदिरों में प्रवेश को लेकर ये बड़ी बात बोली है

हिंदुओं की उदारता और बल का इस्लामीकरण नहीं होने देगें- उमा भारती

मैहर में मां शारदा के दर्शन करने पहुंची उमा के इस बयान के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। हिंदुओं की उदारता और बल का इस्लामीकरण नहीं होने देंने का गहरा मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म दुनिया की सबसे श्रेष्ठ विचारधारा है, और इसकी सहजता को किसी को कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।

उमा भारती ने हिंदू मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बोलते हुए कहा कि यह बंदिश केवल जगन्नाथपुरी मंदिर में ही सख्ती से लागू है। इसी दौरान उमा भारती ने ये अहम और बड़ा बयान देते हुए कहा कि  हमें अपनी उदारता को बनाए रखते हुए अपनी शक्ति को भी पहचानना होगा और हिन्दू धर्म का इस्लामीकरण नहीं करना है।

मां शारदा देवी के धाम में पहुंचकर  पूजा-अर्चना करके उमा भारती ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। उमा भारती ने कहा कि मां शारदा  पूरे देश की आस्था का केंद्र हैं।  वहीं मैहर में उमा भारती का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News