दोस्त को अपने दोस्त पर हुआ मां से अफेयर का शक, फिर दी ऐसी खौफनाक सज़ा कि देखने वालों की रूह कांप गई!

Saturday, Oct 18, 2025-03:07 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में दोस्ती ने ली खौफनाक करवट…रंजीत को शक था कि उसके दोस्त आशीष का उसकी मां से अफेयर है। शक ने ऐसी आग लगाई कि तीन दोस्तों ने मिलकर आशीष की जान ले ली। हबीबगंज के श्याम नगर मल्टी में शनिवार तड़के दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला— 25 साल का आशीष उईके खून से लथपथ पड़ा था। गला धारदार हथियार से रेता गया और सिर पत्थर से कुचल दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि दो दिन पहले रंजीत ने आशीष को चेतावनी दी थी— “अब मेरे घर के आस-पास नजर मत आना, वरना अंजाम बुरा होगा।” लेकिन शनिवार सुबह आशीष फिर उसी इलाके में पहुंच गया। तभी रंजीत, विनय और निखिल ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने बताया— तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। 

कभी गहरी दोस्ती थी, पर शक ने सब खत्म कर दिया…

दोस्ती से दुश्मनी… और फिर खून की कहानी! भोपाल का ये मामला पूरे शहर में सनसनी फैला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News