लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेंगे 30वीं किस्त के 1500 रुपए, जानें अपडेट

Tuesday, Nov 04, 2025-05:12 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत जल्द ही बहनों के खातों में 30वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अब तक लाखों महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। हर महीने पात्र लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक उन्हें 29 किश्तों का लाभ मिल चुका है। सूत्रों के अनुसार, नवंबर महीने में मोहन सरकार लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये भेजेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30वीं किश्त 5 नवंबर से 10 नवंबर 2025 के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

बता दें कि योजना की 29वीं किश्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी। उस समय सरकार ने 1.26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा भाई दूज के अवसर पर अतिरिक्त 250 रुपये भी भेजे गए थे।

प्रदेश सरकार ने योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि साल 2028 तक लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। राशि को क्रमिक रूप से 1000, 1250, 1500 से बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News