हवाला कारोबारी ने IG और सिवनी SP के नेतृत्व में मारपीट के लगाए आरोप, बोला- बेरहमी से मारा, तस्वीरें वायरल

Wednesday, Oct 15, 2025-07:45 PM (IST)

सिवनी (काबिज खान) : मध्य प्रदेश के चर्चित सिवनी हवाला लूटकांड में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हवाला कारोबारी सोहनलाल परमार ने पुलिस पर हिरासत के दौरान बेरहमी से पिटाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परमार के शरीर पर कथित रूप से भयंकर चोटों और मारपीट के निशान वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए परमार ने कहा “आईजी साहब के नेतृत्व में मुझे बहुत मारा गया। मेरा पैर अब काम नहीं कर रहा। आईजी साहब, सिवनी एसपी सुनील मेहता और जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता के नेतृत्व में दो पुलिसकर्मियों ने मुझे बुरी तरह पीटा।” फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं मामले की जांच कर रही SIT पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News