Indore में युवती पर धर्म बदलने का बनाया दबाव, ‘निकाह कर ले, नहीं तो तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा’
Wednesday, Sep 17, 2025-04:05 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय छात्रा ने युवक पर धर्म परिवर्तन और जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी से इंकार किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने और परिवार को खत्म करने की धमकी दी।
धर्म परिवर्तन का दबाव
छात्रा ने बताया कि आरोपी मुकीम खान लंबे समय से उस पर शादी करने और धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। जब उसने अपनी इच्छा के खिलाफ जाने से साफ मना किया, तो मुकीम ने धमकी दी कि वह उसके पूरे परिवार को भेड़-बकरियों की तरह खत्म कर देगा।
रास्ते में रोककर दी धमकी
सोमवार को छात्रा गरबा प्रैक्टिस के लिए जा रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में रोककर फिर से शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर जोर-जबरदस्ती की। छात्रा के इनकार करने पर उसने एसिड अटैक की धमकी भी दी। घबराई छात्रा अपने भाई के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकीम खान के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।