प्यार, बेवफाई और कत्ल! प्रेमिका को जंगल में मिलने बुलाया, पहले संबंध बनाए फिर दी दर्दनाक मौत
Monday, Jan 26, 2026-07:23 PM (IST)
बालोद : कहते हैं प्यार जब नफरत में बदलता है तो उसका अंजाम भी खौफनाक होता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला छत्तीसगढ़ के बालोद में...जहां प्यार में धोखा मिलने के शक में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को दर्दनाक मौत दी। प्रेमी ने प्रेमिका को जंगल में मिलने बुलाया उससे संबंध बनाए और फिर उसकी जान ले ली। प्रेमिका के शव की पहचान न हो सके इसके लिए शव को बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया और शहर छोड़कर वहां से रफ्फू चक्कर हो गया। लेकिन दूसरी ओर पुलिस को लाश मिली तो आरोपी की तलाश शुरु की। एक टैटू की मदद से हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध, शक और हत्या...जंगल में मिलने पहुंची प्रेमिका को दी खौफनाक मौत
बालोद जिले की डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र स्थित गुरामी के जंगल में पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी। हालांकि लाश की हालत बेहद बेकार थी और पहचान पाना बेहद मुश्किल था लेकिन महिला के शरीर पर बने एक टैटू की मदद से शव की शिनाख्त हुई। कड़ियों से कड़ियां मिलाई गई और पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही प्रेमी ने की थी। प्रेमी ने पहले महिला का गला दबाकर उसे बेहोश किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की थी।
जानकारी के मुताबिक, तरौद निवासी नेमीचंद साहू का बालोद थाना क्षेत्र के पाररास की रहने वाली शादीशुदा कमला राजपूत से पिछले 7 सालों से प्रेम संबंध थे। 16 जनवरी 2026 को दोनों गुरामी गांव के जंगल में मिलने पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच तीसरे शख्स की वजह से बहस हो गई। देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि नेमीचंद ने गुस्से में कमला राजपूत का गला दबा दिया। जिससे कमला बेहोश हो गई, इसके बाद नेमीचंद ने उस पर पत्थरों से हमला कर बुरी तरह कुचल दिया। इससे कमला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नेमीचंद उसका फोन साथ लेकर वहां से दुर्ग चला गया।
इधर लापता कमला राजपूत की खोज शुरु हुई। महिला के परिजनों ने पहले ही बालोद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच पुलिस को महिला का शव जंगल में मिला। कमला राजपूत के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान हुई। घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। शक के आधार पर नेमीचंद को पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

