रिश्तों का खौफनाक कत्ल! जीजा के पेट में साले ने मारी लात, पेट की अंतड़ियां फटी

Monday, Aug 25, 2025-08:28 PM (IST)

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोखंडी में साले ने अपने ही जीजा को दर्दनाक मौत दी। जानकारी के मुताबिक, शख्स पनी पत्नी को ससुराल से लेने गया था जहां उसका साले ने विवाद के दौरान उसके पेट में लात मार दी। घायल शख्स की अगले दिन घर पर ही मौत हो गई। पीड़ित के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।  पोस्टमाटर्म रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि मृतक की मौत पेट की अंतड़ी फटने व अत्यधिक रक्तस्राव से हुई।

जानकारी के मुताबिक, राम साय (48) अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। वहां पहुंचकर उसका पत्नी के परिजनों से विवाद हो गया। इसी झगड़े में उसके साले सत्यम राम (25) ने गुस्से में जीजा पर हमला कर दिया। उसने अपने जीजा के पेट पर लात मार दी। घायल राम साय की अगले दिन घर पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया प्रार्थी कुटका राम (72) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी सत्यम राम निवासी ग्राम लोखंडी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। त्वरित कारर्वाई में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। साक्ष्य पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News