इंदौर में हड़कंप, एक साथ 24 किन्नरों ने पी लिया जहर, एंबुलेंस और पुलिस गाड़ियों से पहुंचाए गए हास्पिटल

Wednesday, Oct 15, 2025-11:10 PM (IST)

इंदौर( सचिन बहरानी ): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आई है। 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया है।  नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद में एक गुट के करीब 24 किन्नरों के जहर पीने की खबर से हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

वहीं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एम्बुलेंस के साथ ही  पुलिस वाहनों के जरिए किन्नरों को हास्पिटल पहुंचाया गया है। आपको बता देते हैं कि आज ही इस आपसी विवाद में दो मीडियाकर्मियों ने एक किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामले ने भी तुल पकड़ा था। वहीं कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में एसआईटी भी गठित हो चुकी है, लेकिन एक बड़े अफसर का ट्रांसफर होते ही एसआईटी का काम भी मंद पड़ गया। लिहाजा अब एक साथ 24 किन्नरों के जहर पीने से हलचल मच गई है।

PunjabKesari

लिहाजा एडिशनल डीसीपी का कहना है कि किन्नरों का इलाज चल रहा है और सभी फिलहाल खतरे से बाहर है।

PunjabKesari

वहीं किन्नरों की ओर से जो बयान आया है उसमें सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयू और पंकज जैन पर  आरोप लगाए गए है। किन्नरों ने इन पर ब्लैकमेल और शोषण करने का आरोप लगाया है। किन्नरों ने कहा है कि क्या हिंदुस्तान मे हमें जहर पीकर या आग लगाकर अपना परिचय देना पड़ेगा । लिहाजा किन्नर अस्पताल में रोते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News