Australia महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, बिगाड़ दिया हूलिया, Video देखिए
Saturday, Oct 25, 2025-08:35 PM (IST)
इंदौर: मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। स्वच्छता में नंबर वन कहलाने वाले इंदौर की छवि पर इस घटना ने गहरा दाग लगा दिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है, जो खजराना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
यही है इंदौर का अकील जिसने ऑस्टेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी की थी ।ऐसे लोग समाज देश को बदनाम करते हैं । कठोरतम सजा हो pic.twitter.com/6ZPoqei4gA
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 25, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल पास के एक कैफे जा रही थीं। इस दौरान बाइक सवार युवक ने उनका पीछा किया, आपत्तिजनक हरकतें कीं और एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। घबराई खिलाड़ियों ने तत्काल एसओएस अलर्ट और लाइव लोकेशन टीम के सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस को भेजी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एमआईजी थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि अकील का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 74 और 78 के तहत मामला दर्ज किया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। उसकी पृष्ठभूमि की जांच जारी है।”

सियासत भी गर्माई
घटना पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी अकील पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे सार्वजनिक जुलूस में ले जाया जाएगा। इंदौर को बदनाम करने की साजिश अकील ने की है। चाहे बेटी ऑस्ट्रेलिया की हो या इंग्लैंड की, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।” वहीं, पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने इसे “मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक” बताया। उन्होंने कहा “मध्यप्रदेश की शान इंदौर में विदेशी खिलाड़ियों से छेड़छाड़ बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधी बेखौफ हैं।”

