जीतू ने शेयर किया विजयवर्गीय का ‘फोकट वाला’ वीडियो, कहा- अंहकार में मंत्री अपशब्द बोल रहे, इस्तीफा लेना चाहिए

Thursday, Jan 01, 2026-12:35 PM (IST)

इंदौर: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से 10 मौतों के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गैरजिम्मेदाराना जवाब को लेकर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। अपने इस रवैये को लेकर विजयवर्गीय जमकर ट्रोल हो रहे हैं, वहीं कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनसे इस्तीफे की मांग की है।

क्या कहा विजयवर्गीय ने...

दरअसल, मीडिया ने मंत्री विजयवर्गीय से जब 10 मौतों को लेकर सवाल पूछे, तो शुरुआत में वे संयमित नजर आए। लेकिन निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के बिल भुगतान और स्वच्छ पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर सवालों के बीच वे भड़क गए। इसी दौरान एक पत्रकार से बहस में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। उन्होंने कहा- क्या ...हो गया। फोकट के सवाल मत पूछो। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस का हमला, इस्तीफे की मांग तेज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वायरल वीडियो साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहरीले पानी से लोगों की जान जा रही है, लेकिन सरकार जिम्मेदारी लेने के बजाय सवाल पूछने वालों से बदतमीजी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News