जीतू बोले- ‘नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी, जिसने गांधी की हत्या कर प्रेम और अहिंसा का संदेश खत्म किया’

Friday, Jan 30, 2026-06:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गोडसे भारत का पहला आतंकवादी था, जिसने गांधी जी की हत्या कर उस विचार की हत्या की जो देश में प्रेम, मोहब्बत और अहिंसा फैलाता था।

PunjabKesari, Indore, Jitu Patwari, Nathuram Godse, Mahatma Gandhi, Congress, Terrorism, Assassination, Peace, Nonviolence, Democracy, India, Political Statement, Anti-Godse, Indian History, Gandhian Values जीतु पटवारी ने कहा, “महात्मा गांधी के अंतिम शब्द ‘हे राम’ जितने पवित्र थे, गोडसे ने उनकी हत्या कर उन मूल्यों को खत्म किया। यह विचार हमेशा देश में अहिंसा फैला रहा था और गोडसे ने इसे नफरत में बदल दिया। आज जो लोग लोकतंत्र और देश के मूल्यों के खिलाफ काम कर रहे हैं, वे आधुनिक गोडसे हैं।” पटवारी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे गोडसे जैसे आतंकवादियों के इतिहास को समझें और लोकतंत्र और अहिंसा की रक्षा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News