राहुल गांधी की जाति पूछने पर अनुराग ठाकुर को जीतू पटवारी का करारा जवाब, कह दी बड़ी बात

Wednesday, Jul 31, 2024-07:46 PM (IST)

भोपाल : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछने को लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। एमपी कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर पलटावर करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार राहुल गांधी की जाति पूछी वह अनुराग ठाकुर और बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता हैं। भाजपा का जो चरित्र है नफरत का,घृणा का, तानाशाही का, वह इनकी मानसिकता दर्शाता हैं। जाति गत जनगणना का मुद्दा हम उठाते रहेंगे।

जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की सोच पवित्र है। वे जातिगत जनगणना के जरिये समाज के शोषित पीड़ित वर्ग को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानती है कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। लेकिन बीजेपी समाज के पिछड़े समुदायों को उनका हक देना नहीं चाहती। अनुराग ठाकुर के सदन में दिए बयान से साफ है कि बीजेपी के लोग जातिगत जनगणना नहीं चाहते हैं और यही भाजपा की सोच है। मैं अनुराग ठाकुर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा की सोच को देश के सामने रखा है। बीजेपी के लोग कुछ भी कहें लेकिन राहुल गांधी समाज के विभिन्न तबकों की आवाज लगातार उठाते रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने भी उठाए सवाल

जीतू पटवारी के साथ साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी जातिगत मतगणना का समर्थन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा- हां, मैं भारतीय हूं और आदिवासी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं, ये प्रश्न देश के हर समाज का है लेकिन #BJP जाति जनगणना से बचकर भागना क्यों चाहती है, जनता को इसका कारण तो बताए प्रत्येक समाज और वर्ग को ये जानने का पूरा हक है कि देश की 140 करोड़ आबादी में उनकी हिस्सेदारी कितनी है! यह इसलिए भी जरूरी है कि इस आंकड़े से ही सामाजिक व्यवस्थाओं के लिए संसाधन जुटाए जा सकते हैं! लेकिन, BJP  की मंशा कुछ और ही है। वो हर मामले में राजनीति करने का बहाना ढूंढती रहती है, जो अनुराग ठाकुर जी के सवालों में देखा जा सकता है कांग्रेस जाति जनगणना के पक्ष में है, क्योंकि समाज के हर वर्ग को उसकी जनसंख्या का आंकड़ा पता होना चाहिए! यह विषय जाती का नहीं, अधिकार का है। कांग्रेस  बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में BJP की तरह ढोंग नहीं करते!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News