ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से छेड़छाड़: विजयवर्गीय बोले - लोकल आदमी को बताकर निकलें, मैंने भी एक खिलाड़ी के कपड़े फटते देखे हैं
Sunday, Oct 26, 2025-02:31 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से छेड़छाड़ के मामले पर मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी जब बाहर जाता है, तो उसे अपनी सुरक्षा के लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को जानकारी देना जरूरी है।
जब हम भी बाहर जाते हैं, तो लोकल लोगों को बताते हैं। खिलाड़ियों को भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे कभी अपना स्थान छोड़ें, तो सिक्योरिटी और प्रशासन को बताकर निकलें।
विजयवर्गीय ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों का बहुत क्रेज होता है, जैसे फुटबॉल खिलाड़ियों का होता है। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया —
इंग्लैंड के एक फुटबॉल खिलाड़ी के साथ मैं एक ही होटल में रुका था। अचानक बहुत सारे नौजवान आ गए। किसी ने ऑटोग्राफ लिया, और एक लड़की ने सामने ही खिलाड़ी को चूम लिया। खिलाड़ी के कपड़े तक फट गए।”
उन्होंने कहा कि कई बार खिलाड़ियों को अपनी लोकप्रियता का अंदाज़ा नहीं होता।
यह घटना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि हम सबके लिए सबक है।

