कटनी में एनकाउंटर - भाजपा नेता के हत्यारे ढेर नहीं, घायल हुए! अरकम खान को लगी गोली

Wednesday, Oct 29, 2025-10:56 AM (IST)

कटनी। जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक हत्याकांड के दो आरोपी — अकरम खान और प्रिंस जोसेफ — पुलिस एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रात करीब 2 बजे कजरवारा इलाके में घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड फायर किए, जिसमें दोनों के हाथ और पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों को जबलपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह भाजपा के पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक की कैमोर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में बवाल मच गया था — परिजनों ने 7 घंटे तक अस्पताल में प्रदर्शन और चक्काजाम किया।

इसी बीच घटना से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई आरोपी प्रिंस के पिता नेल्सन जोसेफ ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुबह घर लौटने के बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली।
कटनी पुलिस के इस शॉर्ट एनकाउंटर” के बाद अब पूरे जिले में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News