मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान-तेजस्वी चुनाव हार चुके हैं, इसलिए जनता को सॉरी कह रहे, दिग्विजय को सुनाई खरी-खरी

Saturday, Nov 01, 2025-03:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार चुनाव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव हार चुके है, इसलिए जनता को सॉरी कह रहे है। मध्य प्रदेश के नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं और अभी से जनता को ‘सॉरी’ कहना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर भी पलटवार किया। विजयवर्गीय ने कहा कि जनता अब विकास चाहती है, वादों और नारों से नहीं बहकती। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सुशासन की जीत तय है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के इंदौर में दिए गए हालिया बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। दिग्विजय सिंह ने एसएआर सर्वे को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर देश को बांटने का आरोप लगाया था। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बंटवारा कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को जोड़ने का काम करती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News