मैं कट्टर मुसलमान हूं, शादी कहीं और नहीं होने दूंगा...छेड़छाड़ से परेशान छात्रा बोली हमेशा यही धमकी देता है

Tuesday, Oct 28, 2025-12:45 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके मे एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इलाके के गुढा में स्थित पीतम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी कई सालों से उसको लगातार परेशान कर रहा है। छात्रा इंदौर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दीपावली पर घर आने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा किया। बीते रविवार की शाम ज़ब वह जा रही थी तभी अचानक  मदीना मस्जिद के पास आरोपी ने आकर उसका हाथ पकड़ा, वह डर गई उसने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो युवक ने कहा कि 'मैं कट्टर मुस्लिम हूं- मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा' जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसकी छोटी बहनें ट्यूशन जाती हैं, उन्हें वहां से उठा ले जाऊंगा। हालांकि पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

पीड़िता ने अपनी शिकायत मे पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ पीतम कॉलोनी में रहती है और अभी इंदौर मे रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पास ही रहने वाला हारून खान उसे लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है। छात्रा ने बताया कि हारून स्कूल के समय से ही उसे बार-बार परेशान करता था लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी फिर भी हारून अक्सर उसका पीछा करता था।

PunjabKesari

इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई के लिए छात्रा जब इंदौर चली गई तो उसे लगा था कि अब उसका पीछा खत्म हो गया है, लेकिन धनतेरस पर ग्वालियर अपने घर लौटने के बाद हारून ने उसका पर्सनल नंबर पता कर लिया और मैसेज व कॉल करने लगा। छात्रा ने उसे अनसुना किया तो हारून लगातार उसका पीछा करने लगा।

माधौगंज थाना प्रभारी सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि 20 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ व धमकी की शिकायत की है। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनकी आधिकारिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena