वो दया की भीख मांगती रही... बेरहमी से पीटता रहा कलयुगी बेटा, जादू-टोना के शक में मां की हत्या, शव खेत में दफनाया

Friday, Nov 07, 2025-08:52 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के झिकबिजुरी चौकी अंतर्गत ग्राम कुटेला में घटित एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। यहां 25 वर्षीय युवक ने अंधविश्वास और जादू-टोना के शक में अपनी ही मां प्रेमबाई (45 वर्ष) की कुल्हाड़ी और डंडों से निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटे ने अपने चाचा के लड़के और अन्य परिजनों के साथ मिलकर शव को खेत में दफना दिया, ताकि कोई साक्ष्य न बचे। यह दिल दहला देने वाली वारदात 6 नवंबर की रात की बताई जा रही है। पुलिस को जानकारी तब मिली जब गांव के सरपंच को शक हुआ और उसने चौकी में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत की खुदाई कर शव बरामद किया। जब मिट्टी से महिला का शव बाहर निकाला गया, तो पूरा गांव सन्न रह गया। ग्रामीणों की आंखें नम थीं — किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि एक बेटा इतनी बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर सकता है।

“जादू-टोना करती थी मां”  बेटे की गवाही में झलका अंधविश्वास

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सत्येंद्र सिंह अपने चाचा कमलेश सिंह की अचानक हुई मृत्यु के बाद से अपनी मां पर जादू-टोना करने का संदेह करने लगा था। उसका कहना था कि उसकी पत्नी और बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं और इसका कारण मां के “काले जादू” को मानता था। इसी अंधविश्वास की आग में उसने खून का रिश्ता तोड़ दिया।

घटना की रात आरोपी ने अपने चाचा के बेटे ओमप्रकाश सिंह के साथ मिलकर मां पर हमला बोल दिया। प्रेमबाई लगातार बेटे से रहम की भीख मांगती रही “बेटा, मत मार, मैं तेरी मां हूं...” लेकिन सत्येंद्र का दिल पत्थर बन चुका था। वह तब तक वार करता रहा जब तक मां की सांसें थम नहीं गईं। जब मां की मौत हो गई, तो दोनों ने परिवार के तीन अन्य सदस्यों- गुलाब सिंह, अमन सिंह और अमोद सिंह की मदद से शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

PunjabKesari

दो दिन बाद खुला राज, सरपंच की सूचना पर हिली पुलिस

दो दिन तक परिवार ने गांव में किसी को भनक नहीं लगने दी। लेकिन ग्रामीणों को प्रेमबाई के न दिखने पर शक हुआ। सरपंच ने जब पूछताछ की, तो घरवालों के जवाब टालमटोल वाले लगे। इसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत की खुदाई कर शव निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पांच आरोपी गिरफ्तार

इस घटना में पुलिस ने सत्येंद्र सिंह (पुत्र), ओमप्रकाश सिंह (भतीजा), गुलाब सिंह, अमन सिंह और अमोद सिंह कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया,प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पुत्र ने जादू-टोना के शक में अपनी मां की हत्या की और शव को खेत में दफनाया। साक्ष्य मिटाने में परिवार के अन्य सदस्यों की भी भूमिका सामने आई है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

दो दिन में मां की हत्या का दूसरा मामला

महज दो दिन पहले, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ में भी एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। वहां एक बेटे ने अपनी मां सविता कोल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, सिर्फ इसलिए क्योंकि मां उसे पढ़ाई के लिए टोकती थी। हत्या के बाद आरोपी बेटा दो दिन तक शव के साथ घर में ही बैठा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News