MP गजब है! 6 साल पहले मर चुका है शख्स, फिर भी मिल रही है पेंशन.. गहरी नींद में सो रहा सिस्टम

Saturday, Sep 06, 2025-02:39 PM (IST)

निवाड़ी: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शक्तिभैरव गांव में एक मृतक महिला के खाते में चार साल तक वृद्धावस्था पेंशन जाती रही। यह खुलासा जनसुनवाई के दौरान हुआ, जिसके बाद कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने जांच के आदेश दिए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत शक्तिभैरव में तत्कालीन सचिव श्यामसुंदर चौरसिया की लापरवाही से 2019 में मृतक तुलसा पत्नी डरेले कोरी के खाते में लगातार पेंशन डाली जाती रही। जबकि तुलसा की मृत्यु 17 मई 2019 को हो चुकी थी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कलेक्टर से शिकायत कर कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के बावजूद किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो लापरवाह कर्मचारियों के हौसले और बढ़ेंगे।

सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को मार्च 2024 में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जबकि नियम अनुसार, सभी पेंशनर्स का हर साल जीवित रहने का सत्यापन और समीक्षा बैठक में पुष्टि की जाती है। फिलहाल कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News