उपमुख्यमंत्री के वापिस होते ही नक्सलियों का खूनी खेल, घर से बाहर बुलाकर 2 गांववालों को नक्सलियों ने दी रुह कंपाने वाला मौत

Saturday, Oct 25, 2025-03:52 PM (IST)

(बीजापुर): बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार नापाक हरकत की है। उसूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नक्सलियों ने 2 बेगुनाह ग्रामीणों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और इलाके में सनसनी फैला दी। नक्सलियों ने ग्राम नेलाकांकेर को रवि कटटम और तिरूपति सोढी  को धारदार हथियार से बेरहम तरीके से  मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक उसूर पुलिस दल ने मौके पर जाकर हालात का मुआयना लिया है। आसपास के इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जांच में सामने ये आ रहा कि दोनों ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है, लेकिन ये अभी साफ नहीं हुआ है।

घर से बाहर बुलाकर दी दर्दनाक मौत

ग्रामीणों का कहना है कि  नक्सली रात को गांव में पहुंचे और दोनों ग्रामीणों को घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार से काट डाला। वारदात के बाद नक्सली गांव में पर्चे भी छोड़ गए, जिसमें ग्रामीणों को सुरक्षा बलों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी है। गौर करने वाली बात है कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीजापुर दौरे के कुछ घंटों बाद ही ये घटना सामने आई है।

डिप्टी सीएम के लौटते ही खेला खूनी खेल

शुक्रवार को विजय शर्मा ने बीजापुर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी, लेकिन उनके लौटते ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से सरकार के उन दावों को भी धक्का लगा है जिसमें सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की बात करती है। लिहाजा सरकार और प्रशासन को ऐसी वारदातों पर काबू पाने के लिए और अधिक मुस्तैदी और सावधानी से काम करने की जरुरत है। फिलहाल इस वारदात के बाद क्षेत्र में भय और सन्नाटा पसरा हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma