बिहार में दो तिहाई बहुमत से बन रही NDA की सरकार - कैलाश विजयवर्गीय
Thursday, Oct 30, 2025-05:19 PM (IST)
देवास (एहतेशाम कुरैशी) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी बिगुल बज चुका है। पहले चरण के मतदान के लिए अब महज़ कुछ दिन बचे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। देवास के भौंरासा में विजयवर्गीय ने एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है।
बुधवार को देवास के भौंरासा पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों ने किया कैलाश विजयवर्गीय का ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है और दो तिहाई बहुमत से बन रही है।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी विजयवर्गीय बिहार में एनडीए की चुनावी जीत का दावा पेश कर चुके हैं। हालांकि बिहार में किसकी सरकार बनती है ये तो नतीजों के साथ ही स्पष्ट होगा। फिलहाल उनके इस बयान से सियासी पारा चढ़ने की संभावना है।

