आस्था या अंधविश्वास! देवी को चढ़ाने के लिए युवक ने काटी गर्दन, अब जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

Friday, Oct 11, 2024-04:11 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : आज माता के आखिरी नवरात्रि में देशभर में भक्ति की बयार बह रही है। लेकिन मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक ने खौफनाक कदम उठाया। जहां धरमपुर थाना क्षेत्र के केवटपुर गांव में देवी मंदिर के स्थान पर एक युवक ने अपनी गर्दन काटकर देवी मंदिर में चढ़ाने की कोशिश की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

PunjabKesari

आज नवरात्रि के नवमें दिन युवक ने गांव के विजयासन देवी मंदिर में अपना गला काट लिया। युवक का नाम राजकुमार यादव बताया जा रहा है।  युवक देवी मां के प्रति अटूट आस्था रखता था, इसलिए युवक ने हंसिये से अपना शीश काटकर देवी को अर्पित कर दिया।घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

PunjabKesari

धरमपुर थाना पुलिस ने तत्काल मौक़े पर पहुंचकर सूझबूझ का परिचय देते हुए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया। जहां घायल युवक का उपचार अनवरत जारी है और युवक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News