ये कैसी बेरहमी! 15 दिन की बच्ची को नहर किनारे फेंककर भागे माता-पिता, अस्पताल में भर्ती नवजात

Thursday, Sep 11, 2025-07:40 PM (IST)

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भेंडरी गांव में नहर किनारे करीब 10 से 15 दिन की एक बच्ची प्लास्टिक के धमेले में कपड़े से ढंककर मिली। रोने की आवाज सुनकर राहगीरों की नजर पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बच्ची के पैर में केनुला लगा हुआ था, जिसे निकालने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की विशेष टीम बच्ची का इलाज कर रही है। बच्ची का वजन महज 1,500 ग्राम है। उसे एसएनसीयू वार्ड में बेबीवार्मर मशीन पर रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस अब बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। बच्ची जिस हालत में मिली और पैर में लगे केनुला से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस घटना ने पूरे जिले में चर्चा छेड़ दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब नवरात्र जैसे पर्व पर बेटियों की पूजा होती है, तब समाज में मासूम बेटियों को इस तरह त्याग देना कितना बड़ा विरोधाभास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News