जाना था उज्जैन,पहुंच गए इंदौर! सचिन पायलट के इंदौर पहुंचते ही लगे “देखो-देखो कौन आया..शेर आया शेर आया के नारे! कार्यकर्ताओं का जोश था हाई!
Friday, Sep 12, 2025-03:09 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए इंदौर से होकर उज्जैन गए । सचिन पायलट के इंदौर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने “देखो-देखो कौन आया..कौन आया...शेर आया शेर आया के नारे लगाकर माहौल में उत्साह भर दिया! जीतू पटवारी इस दौरान गाड़ी चलाते दिखे।
इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि राहुल गांधी देश भर वोट चोरी के जो प्रमाण दिए है और लोकतंत्र को आज चुनौती मिल रही है। इसके लिए वह चिंतित है और इसी के लिए देशभर में वोट चोर, गद्दी छोड़ का अभियान चल रहा है। इसी अभियान के चलते वो उज्जैन में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।
पायलट ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में जगह-जगह पर हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। हमें लोकतंत्र की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। वहीं नेपाल में हुई घटना को लेकर सचिन पायलट का कहना है कि वे चाहते हैं कि देशभर में शांति अमन कायम रहे।