Free Electricity Bill: सरकार की इस योजना से मिलेगी मुफ्त में बिजली, मिल रही भारी ‘सब्सिडी’

Wednesday, Oct 22, 2025-03:59 PM (IST)

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में बिजली की बचत और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा को अपनाने का अभियान तेजी से चल रहा है। पीएम सूर्य क्रांति योजना के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। जिले में अब तक 928 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।

PunjabKesari, PM Surya Kranti, Solar Panel, Free Electricity, Subsidy, Dhar, Green Energy, Renewable Energy, Solar Power, Energy Saving, Sustainable Living, Home Solar, Clean Energy, EcoFriendly, Solar Subsidy

सोलर पैनल से हर महीने औसतन 20 से 25 लाख रुपए की बिजली बचत हो रही है, जिससे विद्युत वितरण कंपनी पर दबाव भी कम हुआ है। धार शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सरकारी योजना का लाभ उठाकर बिजली की खपत और निर्भरता घटा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में पिछले एक साल में 498 घरेलू और 78 व्यावसायिक आवेदन आए, जिनमें से 568 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 347 घरेलू और 37 व्यावसायिक आवेदन में से 360 लोगों ने पैनल लगाया।

एक सोलर यूनिट लगाने पर 18 हजार रुपए प्रति किलोवाट तक की सब्सिडी मिल रही है। औसतन 1 लाख 80 हजार रुपए खर्च कर 3 किलोवाट तक की यूनिट लगाई जा सकती है, जिससे हर माह 350 यूनिट तक बिजली का उत्पादन होता है। घर पर 200-250 यूनिट की खपत के बाद बचे हुए यूनिट विविकं को सप्लाई किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News