MP में खाद के लिए पुलिस ने आदिवासी किसान को पीट-पीटकर किया अधमरा, धक्के मार मारकर ले गए थाने

Thursday, Sep 11, 2025-07:33 PM (IST)

रीवा : यूरिया खाद के लिए किसानों की जद्दोजहद अब हिंसा का रूप ले चुकी है। विंध्य क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत के बीच रीवा जिले के जवा विकास खंड के किसान समृद्धि केंद्र पर गुरुवार को एक आदिवासी किसान को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी किसान को पीटते पीटते थाने ले गए। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि किसान पांच बोरी यूरिया की मांग कर रहा था, जबकि वितरण केंद्र पर केवल दो बोरी देने की व्यवस्था थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान टोकन लेकर खाद लेने पहुंचा था। जब अधिकारियों ने उसे मात्र दो बोरी खाद दी, तो उसने आपत्ति जताई और पांच बोरी की मांग की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी नाराज हो गए और किसान को लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। पिटाई करते हुए उसे पुलिस वाहन में डालकर थाने ले जाया गया।

मौके पर मौजूद एसडीएम और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला चुपचाप खड़ा रहा और किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली और पुलिस की बर्बरता पर सवाल उठने लगे हैं।

वैसे तो प्रदेश भर में खाद की कमी की खबरें सामने आ रही है। किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विंध्य इलाके, खासतौर पर रीवा जिले में, यूरिया खाद की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। किसानों का कहना है कि उन्हें दो-दो दिन लाइन में लगने के बाद भी पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही। इस घटना ने न केवल खाद वितरण व्यवस्था पर बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News