सूर्य नमस्कार की आड़ में नमाज! मुस्लिम योगा टीचर के कारनामे पर हिंदू संगठनों के काटा बवाल, गिरी गाज

Tuesday, Oct 28, 2025-12:32 PM (IST)

बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को हिंदू छात्रों को योग और सूर्य नमस्कार की आड़ में नमाज़ पढ़ाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस घटना ने इलाके में राजनीतिक और सांप्रदायिक विवाद को जन्म दे दिया है। वहीं, ज़िला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिक्षक ने लगाए गए आरोपों को किया खारिज

देवहारी गांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जाबूर तड़वी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा “मैंने केवल शशांकासन करवाया था, जो योग का एक मानक आसन है। संभव है कि कुछ लोगों ने इसे नमाज़ समझ लिया हो।” शिक्षक का कहना है कि यह गलतफहमी है और उन्होंने किसी धार्मिक गतिविधि को बढ़ावा नहीं दिया।

हिंदू जागरण मंच का विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक जानबूझकर छात्रों को नमाज़ जैसे आसन करवा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह “धर्मांतरण को बढ़ावा देने का प्रयास” है और संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रशासन की कार्रवाई और जांच

प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रशासन ने मामला ज़िला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाया। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक जाबूर तड़वी को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया। अतिरिक्त कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने पुष्टि की “हमें शिकायत मिली थी। जांच जारी है और शिक्षक को निलंबित किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।”

अभिभावकों और संगठनों के बयान

हिंदू जागरण मंच के ज़िला समन्वयक अजीत परदेशी ने कहा कि शिक्षक की गतिविधियां जानबूझकर की गईं। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद छात्रों से बात की, जिन्होंने नमाज़ जैसे आसन करने की बात कही। वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा कि यह मसला राजनीतिक रूप से तूल दिया जा रहा है और स्कूल में नियमित योग अभ्यास ही कराया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News