PM मोदी की मां के AI वीडियो पर भड़के रामेश्वर शर्मा, बोले- हम भी इंदिरा गांधी का वीडियो डाल सकते हैं

Friday, Sep 12, 2025-06:12 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के AI वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने पर सियासत गरमा गई है। भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की है। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस पागल हो गई है। उन्होंने कहा कि आज जब सारा देश पितरों को पूज रहा है, पूर्वजों को याद कर रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस AI वीडियो डालकर पितरों का अपमान कर रही है।

रामेश्वर शर्मा ने राहुल और सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी परंपरा में पितरों का सम्मान शामिल नहीं है। लेकिन सनातन की परंपरा में पितर पूजन है। हम भी स्व. इंदिरा गांधी के AI जनरेटेड वीडियो डाल सकते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे, यह पाप होगा जब हम किसी महापुरुष के बारे में AI वीडियो डालकर उनसे कुछ भी बुलवाएंगे।’

रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी से लड़ना है तो दम ठोक कर जनता के बीच जाकर लड़ो। पीएम मोदी के गरीब कल्याण योजना, हर घर नल योजना, आयुष्मान योजना, पीएम आवास, किसान सम्मान योजना यानी कुल मिलाकर मोदी के राष्ट्रवाद, रामवाद, और सनातन की जय-जयकार के आगे कांग्रेस खत्म है। कांग्रेस जितना मर्जी पाप कर ले, कांग्रेसियों से एक ही प्राथर्ना है कि रावण से लेकर दुर्योधन जिसने भी माताओं बहनों का अपमान किया है, उसका सर्वनाश हो गया। कांग्रेस ने यह पाप किया, उसका अंत होगा।’

ये है पूरा मामला

दरअसल, बिहार कांग्रेस ने X पर एक AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के बीच एक काल्पनिक संवाद दिखाया गया है। 36 सेकंड के वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां से मिलते-जुलते पात्रों को दिखाया गया है। भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां पर एक निजी हमला बताया है और कांग्रेस से माफी की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News