मुसलमान को उपमुख्यमंत्री नहीं, तुम तो PM बना दो...जीतू पटवारी पर रामेश्वर शर्मा ने ली चुटकी, सुनाया शेख चिल्ली का किस्सा

Friday, Oct 31, 2025-09:03 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कांग्रेस सरकार में विधायक आरीफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की है। पटवारी के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान शुरु हो गया है और भाजपा नेता जीतू पर तंज कस रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

देखें वीडियो

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि झूठ बोले कौआ काटे। 40-50 विधायक ढंग से है नहीं वो भी अगले चुनाव तक कितने बचेंगे कोई पता नहीं। एक मुसलमान को उप मुख्यमंत्री नहीं, तुम तो प्रधानमंत्री बना दो, लेकिन जब जनता तुम्हें बनने देगी तब न।

PunjabKesari

विधायक ने आगे कहा कि जीतू पटवारी शेख चिली के हसीन सपने देख रहे- गाय खरीदूंगा, फिर दूध निकालूंगा, फिर दही जमाऊंगा, फिर मक्खन निकालूंगा फिर सिर पर मटकी लेकर बाजार बेचने जाऊंगा, लेकिन जब नींद खुली तो कुछ भी नहीं और मटकी टूट गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो तुम्हारा हाल हुआ जीतू पटवारी जी हो सकता है जिसको तुम डिप्टी सीएम बनाने की सोच रहे अगली बार उसका भी वही हाल हो जाए। रामेश्वर शर्मा का जबाव सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग भी हंसने लगे।

क्या है जीतू पटवारी का बयान

जीतू ने विधायक आरिफ मसूद को लेकर कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम आरिफ मसूद हो सकते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। जब जीतू ने ये बयान दिया तो आरिफ मसूद के बगल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बैठे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News